झांसी। 20 जून को दिल्ली से भोपाल जा रही ट्रेन 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्जक्यूटिव क्लास ई-2 में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों द्वारा एक यात्री के साथ मारपीट की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री के साथ किस बेरहमी से मारपीट की गई थी। सोशल मीडिया पर 18 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि कोच के अंदर यात्री के साथ करीब आधा दर्जन लोग थप्पड़ और चप्पलों से मारपीट कर रहे है। बता दें कि इस कोच में दिल्ली से झांसी के लिए बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा कर रहे थे। कोच में सीट बदलने को लेकर इनका विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन आने के बाद कोच में घुसकर मारपीट कर दी थी। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
वंदे भारत ट्रेन में भाजपा विधायक के सामने गुर्गों ने युवक की चप्पलों से की पिटाई, ट्रेन का वीडियो हुआ वायरल
RELATED ARTICLES