Wednesday, August 6, 2025
Google search engine
Homeअपराधझांसी में एक बार फिर मुठभेड़, 49 हजार रुपए, तमंचा, कारतूस व...

झांसी में एक बार फिर मुठभेड़, 49 हजार रुपए, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद

RAMU PATHAK

झांसी। झांसी में मां-बेटे को लूटने वाले बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। उसके पैर में गोली लगी है। एक माह पहले उसने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात की थी। तब मां बेटे बैंक से पैसा निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे। छीना-झपट्टी में मां गिर गई, जबकि बेटे ने बदमाशों के पीछे बाइक दौड़ा दी थी।

रास्ते में एक्सीडेंट में बेटे की मौत हो गई थी। तब से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। रविवार रात को मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया। जबकि उसके दो साथी शनिवार को पकड़े गए थे। उनसे लूट के अलावा चोरी की दो वारदात ट्रेस हुई है। तीनों से 49 हजार रुपए, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।

एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार रात को मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी व लूट करने वाला बदमाश गुरसराय रोड से होकर गुजरने वाला है। इस पर चिरगांव पुलिस और स्वाट टीम गुरसराय रोड पर डबरा मोड़ के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बदमाश बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। रोकने पर वह बाइक मोड़कर भागने लगा।

घेराबंदी की तो फायरिंग करने लगा। काउंटर अटैक में उसके पैर में गोली लगी है। इससे वह घायल हो गया। आरोपी ने अपना नाम सरकार सिंह (20) पुत्र रम्मू बहेलिया बताया। वह एरच के दूढी गांव का रहने वाला है। उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। शनिवार को उसके साथी कन्नासी उर्फ नेना बहेलिया व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

0x848e7ca3

0x09bb839a

0x057eff55

0xe52bc2f4

Recent Comments