Wednesday, August 6, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशझांसी दुर्ग में मनाया गया योग दिवस, सांसद अनुराग शर्मा रहे मौजूद

झांसी दुर्ग में मनाया गया योग दिवस, सांसद अनुराग शर्मा रहे मौजूद

झांसी। आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज 11 वे अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के द्वारा भारत के 100 आइकोनिक स्मारक स्थल पर एक साथ आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक झांसी दुर्ग पर भारत के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के योग दिवस के अवसर पर देश को सम्बोधित किया।

जिसका सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीनों व साउंड के माध्यम किया गया। जिसको सभी लोगों ने देखा और सुना उसके पश्चात योगाभ्यास किया गया, जिसमे योग प्रशिक्षक अम्रता त्रिपाठी व मदन मोहन पांडेय द्वारा योग से होने वाले लाभ और योग की प्रत्येक क्रिया के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शाल, मोमेन्टो देकर स्वागत व आभार व्यक्त किया गया व योगाभ्यास करने वाले सभी सहभागियों को एनर्जी ड्रिंक के रूप में ग्लूकॉन्डी मिश्रित पानी के साथ सादा पानी के साथ स्वल्पाहार वितरित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन एम्बुलेंस की ब्यवस्था की गई व सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा कर्मचारियों सम्भाला व दुर्ग की देख रेख करने वाले कर्मचारियों ने सफाई-देख-रेख व्यवस्था सम्भाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र रहे व विशिष्ट अतिथि मुकेश पांडे कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, जुनैद अहमद खान मुख्य विकास अधिकारी झांसी, डॉ इज़हार आलम हासमी अधीक्षण पुरातत्वविद, भा.पु.स.अभिषेक सिंह वरिष्ठ संरक्षण सहायक भा.पु.स. डॉ महेंद्र वर्मा आयुष मंत्रालय प्रतिनिधि, विशाल सिंह जिला युवा कल्याण विभाग प्रतिनिधि, विजय सिंह 56 बटालियन NCC प्रतिनिधि के साथ शिक्षक,NCC कैडेट्स ,स्कूली छात्र -छात्राएं आमजन मानस पर्यटक व विभागीय कर्मचारियों ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

0x848e7ca3

0x09bb839a

0x057eff55

0xe52bc2f4

Recent Comments